दक्षिण कोरिया ने चीन को जापान से आगे रखा
बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया ने तीन पूर्वोत्तर एशियाई देशों के नामों के क्रम को 'दक्षिण कोरिया, चीन और जापान' के रूप में मानकीकृत किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ने 16 नवंबर को इसकी घोषणा की।
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि यह एकीकरण कोरियाई उपयोग की आदतों के आधार पर किया गया। 'दक्षिण कोरिया, चीन और जापान' का क्रम कोरियाई समाज में अधिक सामान्यतः उपयोग किया जाता है।
पूर्व राष्ट्रपति यूं सेओक-यूल के कार्यकाल में दक्षिण कोरिया की सरकार ने जापान के साथ सहयोग पर जोर देने के लिए कोरियाई अभिव्यक्ति में आम तौर पर इस्तेमाल किए गए 'दक्षिण कोरिया-चीन-जापान' को बदलकर 'दक्षिण कोरिया-जापान-चीन' कर दिया था।
योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि ली जे-म्यांग सरकार चीन के साथ संबंध सुधारने में लगी है। ऐसी स्थिति में इस कदम को चीन के प्रति सद्भावना दिखाने के अप्रत्यक्ष तरीकों में से एक के रूप में देखा जा सकता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 5:23 PM IST












