डेफलंपिक्स एयर पिस्टल में अनुया प्रसाद ने साधा गोल्ड पर निशाना, प्रांजलि धूमल के नाम सिल्वर

डेफलंपिक्स  एयर पिस्टल में अनुया प्रसाद ने साधा गोल्ड पर निशाना, प्रांजलि धूमल के नाम सिल्वर
जापान में जारी 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया। वहीं, प्रांजलि प्रशांत धूमल ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

टोक्यो, 17 नवंबर (आईएएनएस)। जापान में जारी 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलंपिक्स में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अनुया प्रसाद ने भारत को गोल्ड मेडल जिताया। वहीं, प्रांजलि प्रशांत धूमल ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

गोल्ड मेडल जीतने के साथ भारत की अनुया प्रसाद ने डेफलंपिक्स फाइनल वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं, प्रांजलि ने क्वालीफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर फाइनल में जगह बना ली। ईरान की महला समी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर, क्वालीफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले अभिनव देसवाल ने पुरुषों की स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर दो दिनों की प्रतियोगिता के बाद डेफलंपिक्स में भारत के निशानेबाजी पदकों की संख्या 7 तक पहुंचा दी है।

अनुया ने फाइनल की पहली सीरीज में 52.5 का स्कोर बनाया, जिसके बाद लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी और आखिरकार 241.1 के अंतिम स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। अनुया हमवतन प्रांजलि से 4.3 अंक आगे रहीं, जिन्होंने 236.8 अंक हासिल किए।

पुरुषों की स्पर्धा में 235.2 अंकों के साथ अभिनव ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कोरिया के ताए यंग किम ने 238.2 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि 215.3 के स्कोर के साथ क्रोएशिया के बोरिस ग्रामन्याक ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 576 अंक बनाकर डेफलंपिक्स वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की। रुद्र विनोद कुमार 549 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में 12वें स्थान पर रहे।

मंगलवार को एयर राइफल मिश्रित टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसके साथ भारत डेफलंपिक्स में निशानेबाजी में अपने पदकों की संख्या में इजाफा करना चाहेगा।

भारत ने इस प्रतियोगिता में 3 कोच सहित 15 सदस्यीय दल भेजा है, जो अजीनोमोटो नेशनल ट्रेनिंग सेंटर (ईस्ट) में पुरुष और महिला वर्ग की पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं, पुरुष वर्ग की एक स्पर्धा और दो मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। डेफलंपिक के डबल गोल्ड मेडलिस्ट धनुष श्रीकांत इस दल का नेतृत्व कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story