प्रशांत किशोर ने बिहारियों और माताओं-बहनों का अपमान किया, माफी मांगें गुरु प्रकाश
पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद मंगलवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी ली। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि 10-10 हजार रुपए देकर वोट डलवाए गए। यह बिहार की जनता और माताओं-बहनों का अपमान है, इसके लिए वे माफी मांगें।
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि विरोध लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इस विरोध का आधार क्या है? मैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस सुन रहा था, जहां वे कह रहे थे कि 10,000 रुपए दिए गए। यह बिहारियों का अपमान है, खासकर बिहार की माताओं और बहनों का। उनके विवेक पर आप प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार देश की चेतना, ज्ञान और विद्या की प्राचीन भूमि है, जहां की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत पर लोग गर्व करते हैं। बिहार छठी मईया की भूमि है। बिहार की माताओं और बहनों के बारे में यह कहना कि उन्होंने दस हजार रुपए लेकर किसी पार्टी विशेष को वोट दिया, यह सरासर प्रदेश का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने प्रशांत किशोर से मांग की कि वे अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दें और बिहार की माताओं-बहनों से तत्काल माफी मांगें। इस तरह की अमर्यादित भाषा के लिए उनको माताओं और बहनों से क्षमा मांगनी चाहिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि 40,000 करोड़ रुपए खर्च करने के वादों की वजह से बिहार में एनडीए जीता। बिहार के प्रत्येक विधानसभा में 60 से 62 हजार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रुपए दिए गए। आने वाले छह महीने में इन्हें दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार अगले छह महीने में इन महिलाओं को दो लाख रुपये दे, जिससे बिहार में पलायन रुक सके। जिन महिलाओं को यह दो लाख रुपये की राशि नहीं मिलती है, वह जन सुराज से संपर्क करें और वे उसकी मदद करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 6:58 PM IST












