ऑडिटिंग को सुदृढ़ करने के लिए डिजाइन किया गया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का रिफ्रेशर कोर्स
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने ऑडिटिंग को लेकर एक रिफ्रेशर कोर्स लॉन्च किया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने अपने ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स बोर्ड के माध्यम से स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग पर आधारित यह व्यापक रिफ्रेशर कोर्स तैयार किया है। यह कोर्स सभी 35 स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग को कवर करता है।
संस्थान के अनुसार, यह नया कोर्स उनके सदस्यों (सीए) की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इच्छुक सीए इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स का पहला बैच 14 से 22 नवंबर 2025 तक संचालित हो रहा है। दरअसल, यह रिफ्रेशर कोर्स केस स्टडी-आधारित शिक्षण पद्धति पर आधारित है। इसमें प्रतिष्ठित विशेषज्ञ प्रत्येक स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग के उद्देश्य, प्रासंगिकता और व्यावहारिक अनुप्रयोग को सरल, केंद्रित मॉड्यूल और वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाएंगे।
इस महत्त्वपूर्ण पहल पर आईसीएआई के अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग पर रिफ्रेशर कोर्स उनके सदस्यों को समकालीन ऑडिटिंग ज्ञान के साथ री-स्किल और अप-स्किल में मदद करेगा। यह प्रोग्राम प्रोफेशनल्स की व्यावसायिक क्षमता को सुदृढ़ करने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नंदा ने कहा कि जैसे-जैसे व्यवसाय विकसित हो रहे हैं और नियामकीय अपेक्षाएं बढ़ रही हैं, ऑडिटिंग मानकों में गहन दक्षता की आवश्यकता है। ऑडिट की गुणवत्ता बनाए रखने, विश्वास को मजबूत करने और वित्तीय रिपोर्टिंग की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए इस तरह के कोर्स अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इस कोर्स की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो इसकी कुल अवधि 24 घंटे है। इसे 3 घंटे के 8 सत्रों में विभाजित किया गया है। इस कोर्स का माध्यम वर्चुअल रखा गया है।
पाठ्यक्रम की बात करें तो इसका पूरा पाठ्यक्रम स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग के संदर्भ, महत्व और केस स्टडीज पर आधारित है। इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहली पात्रता यह है कि आवेदनकर्ता को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान का सदस्य यानी सीए होना चाहिए। इसका प्रत्येक बैच 75 प्रतिभागियों की क्षमता वाला है। यह कोर्स सीए संस्थान के सदस्यों को स्टैंडर्ड्स ऑन ऑडिटिंग की व्यावहारिक समझ को सुदृढ़ करने, पेशेवर दक्षता को बढ़ाने और भविष्य की ऑडिटिंग आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को सक्षम बनाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 7:56 PM IST











