आजम खान की मिली सजा पर बोले भूपेंद्र चौधरी, 'जैसी करनी, वैसी भरनी'

आजम खान की मिली सजा पर बोले भूपेंद्र चौधरी, जैसी करनी, वैसी भरनी
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पैन कार्ड के मामले में सपा नेता आजम खान को हुई सजा पर कहा कि ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’।

लखनऊ, 18 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पैन कार्ड के मामले में सपा नेता आजम खान को हुई सजा पर कहा कि ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर हो रही राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि इसका मुख्य मकसद सिर्फ फर्जी मतदाताओं को चिह्निंत करके उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित करना है, ताकि लोकतंत्र की सुचारू व्यवस्था कायम रहे। इसकी गरिमा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो, लेकिन अफसोस की बात है कि मौजूदा समय में कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मेरा मानना है कि अगर किसी भी राजनीतिक दल को एसआईआर को लेकर कोई एतराज है तो वे चुनाव या किसी अन्य संवैधानिक संस्था का दरवाजा खटखटा सकता है। यह बिल्कुल सही तरीका रहेगा, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह की नकारात्मक राजनीति हो रही है, वो बिल्कुल गलत है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। उसे हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने का भी अधिकार है। किसी को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। एक स्वस्थ्य लोकतंत्र में विपक्ष को भी अपनी बात कहने का पूरा अधिकार होना चाहिए। उसकी आवाज को किसी भी कीमत पर नहीं दबाया जाना चाहिए, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से कांग्रेस नकारात्मक राजनीति को प्रचारित करने की कोशिश कर रही है, हम उसकी निंदा करते हैं, इसे बिल्कुल भी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में कहा कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जैसे ही केंद्र की तरफ से मंजूरी प्राप्त हो जाएगी, तो हम आगे कदम बढ़ा देंगे। फिलहाल, ताजा अपडेट यही है कि पूरी तैयारी संपन्न हो चुकी है। कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से हमारी तरफ से जो भी वादे किए गए थे, उसे पूरा कर लिया गया है। उसे पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जा रही है। साथ ही, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार और संगठन दोनों के बीच में एक बेहतर तालमेल बना हुआ है। दोनों के बीच में तालमेल को लेकर किसी भी प्रकार का अभाव नहीं है। सरकार की तरफ से जो भी वादे किए गए थे, उसे पूरा किया जा रहा है। उसे पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जा रही है। अगर किसी को लगता है कि हमारी सरकार की तरफ से जनता के हित में कदम उठाने में किसी भी प्रकार की कोताही की जाएगी, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह उसकी गलतफहमी है। लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस की स्थिति कुछ ऐसी बन चुकी है कि उस पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है। उसकी विश्वसनीयता सवालों के कठघरे में है। कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के हितों पर कुठाराघात करने पर विश्वास रखा है, लेकिन आज की तारीख में कांग्रेस को प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर विश्वास करने के मूड में नहीं है। कांग्रेस को अपने राजनीतिक चरित्र में बदलाव लाना होगा।

भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने टैरर अटैक से पहले आतंकी उमर की तरफ से वीडियो जारी करने पर कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मामला है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही हैं। हर पहलू से जांच कर रही है। किसी भी प्रकार की विसंगति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव के परिवार में बेटी रोहिणी आचार्य के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत हो रहा है। रोहिणी आचार्य देश की बेटी है। उसके साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story