बिहार मुजफ्फरपुर में कोचिंग शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिहार मुजफ्फरपुर में कोचिंग शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक कोचिंग शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मुजफ्फरपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक कोचिंग शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के अनुसार, मृत शिक्षिका की पहचान कोमल कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कोमल शाम में अपने भाई आदित्य कुमार के साथ एक बाइक पर कोचिंग में बच्चों को पढ़ाकर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी तरौरा बांध के समीप अज्ञात बाइक सवार ने शिक्षिका को गोली मार दी।

गोली लगते ही शिक्षिका बाइक से गिर गई। जब तक आदित्य अपनी बाइक रोककर अपनी बहन तक पहुंचता, अपराधी फरार हो गया।

आदित्य के अनुसार, अपराधी के हाथ में चमचमाता हुआ हथियार था, जिससे उसने गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों के साथ घायल युवती को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पूरे मामले में पूछे जाने पर मुसहरी के थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि एक युवती को तरौरा बांध के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई। घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है।

पुलिस साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story