हजारीबाग में करोड़ों की ज्वेलरी लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग में करोड़ों की ज्वेलरी लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर की रात हुई ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए के सोने-चांदी की लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और अन्य जेवरात की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

हजारीबाग, 18 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में 16 नवंबर की रात हुई ज्वेलर्स से करोड़ों रुपए के सोने-चांदी की लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के लूटे गए जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और अन्य जेवरात की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

घटना 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे बरही चेकपोस्ट के पास घटी थी, जब जय माता दी ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान के संचालक दुकान बंद करने के बाद सोना-चांदी चार बैग में भरकर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए थे। शिकायत के आधार पर बरही थाना कांड संख्या 439/25, भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4), 27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले की जांच के लिए हजारीबाग की पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था, जिसने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और साइबर सेल की मदद से छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने सबसे पहले घटना में शामिल इंद्रजीत चौधरी को बिहार के गया जिले से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके आधार पर कई महत्वपूर्ण सुराग मिले।

इसके बाद पुलिस ने बिहार के गया और झारखंड के चतरा के विभिन्न इलाकों में दबिश दी और दो अन्य अपराधियों, धनंजय चौधरी उर्फ छोटू और रोशन यादव, को गिरफ्तार किया। इनके पास से करीब 946 ग्राम सोना, 200 ग्राम पोला, 11.760 किलो चांदी, एक स्कॉर्पियो वाहन, एक केटीएम बाइक, तीन देसी कट्टा, एक देसी कार्बाइन, छह जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। धनंजय चौधरी के खिलाफ बिहार और झारखंड में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जबकि रोशन यादव को पहले भी बिहार पुलिस ने कई मामलों में जेल भेजा था। हजारीबाग पुलिस ने कहा कि फरार अन्य अपराधियों और खरीदारों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल और बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित 20 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story