धनबाद रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, ट्रेनें रुकीं

धनबाद रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, ट्रेनें रुकीं
धनबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक युवक अचानक मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड तारों के नीचे दौड़ने लगा। युवक की हरकतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने तत्काल ओवरहेड तारों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद उसे नीचे उतारने में भारी मशक्कत करनी पड़ी और इस वजह से ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हुआ।

धनबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)। धनबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक युवक अचानक मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड तारों के नीचे दौड़ने लगा। युवक की हरकतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने तत्काल ओवरहेड तारों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद उसे नीचे उतारने में भारी मशक्कत करनी पड़ी और इस वजह से ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हुआ।

करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जवानों और रेलकर्मियों ने सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारा। इस दौरान युवक ने बचाव दल के साथ हाथापाई भी की, जिससे कई कर्मियों को चेहरे और शरीर पर चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था और नशे की हालत में था। घटना के कारण स्टेशन पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

स्टेशन पर खड़ी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को ओवरहेड बिजली बंद रहने की वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा। ओएचई लाइन बहाल होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका।

रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि युवक लगातार उग्र व्यवहार कर रहा था और नीचे उतारने की कोशिश कर रही टीम पर चप्पल से हमला करने की भी कोशिश की। अगर समय रहते ओवरहेड तारों की बिजली नहीं काटी जाती तो 25,000 वोल्ट की लाइन के संपर्क में आने से उसकी जान भी जा सकती थी।

घटना के बाद लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है। लोगों ने कहा कि स्टेशन परिसर में असामाजिक या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो। युवक को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकीय जांच और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story