जीतन राम मांझी की विपक्ष को नसीहत, जनादेश का करें सम्मान
पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। विपक्ष को जनादेश को सम्मान करना चाहिए, न कि हार का ठीकरा ईवीएम और चुनाव प्रणाली पर फोड़ना चाहिए।
मांझी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विपक्ष अपनी गलतियों पर बात नहीं करता। बस हर बार चुनाव हारते ही ईवीएम और दूसरी चीजों को दोष देते हैं। यह सब बहानेबाजी है और इसका कोई मतलब नहीं है। जो हारता है, वो कोई न कोई वजह बनाकर दूसरे पर थोप देता है, लेकिन लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। जनता के फैसले को स्वीकार कर उसका सम्मान करना चाहिए। विपक्ष अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार को चुना है।
मांझी ने विपक्ष के बयानों को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। मांझी ने कहा कि कभी कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गलत बोल देता है, तो कोई छठ पर्व को नौटंकी कह देता है। ऐसे-ऐसे बयान देते हैं और फिर कहते हैं कि जनता ने हमें क्यों नहीं जिताया?
मांझी का कहना है कि विपक्ष सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए बेकार के बहाने बना रहा है। इनका कोई लॉजिक नहीं है।
नीतीश कुमार से मुलाकात पर मांझी ने बताया कि यह एक औपचारिक बैठक थी। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को बधाई नहीं दे पाए थे, क्योंकि वे दिल्ली में अपने सरकारी काम में व्यस्त थे। ट्रेड फेयर का उद्घाटन करना था, एमएसएमई मंत्रालय का काम था और जर्मनी से आए डेलिगेशन से भी मिलना था। इसलिए दिल्ली में थे। जैसे ही काम खत्म हुआ, हम पटना पहुंच गए।
इसके बाद उन्होंने समय लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। मांझी ने बताया कि हमने उन्हें बधाई दी। उन्होंने भी कहा कि आपके भी पांच विधायक जीतकर आए हैं, अच्छा प्रदर्शन है। बस ऐसी ही औपचारिक बातचीत हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 7:15 PM IST












