भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- 'राहुल गांधी लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा हैं'
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे सुपारी लेकर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का प्रयास करते हैं। वे विपक्ष के नेता नहीं, वे लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा हैं।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष के नेता का मतलब प्रोपेगेंडा का नेता है। वह लगातार विदेश जाकर भारत की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। अगर वह चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम ठीक रहता है, अगर हारते हैं तो ईवीएम और आयोग पर सवाल खड़े कर देते हैं। जब कोई मुकदमा में राहत मिलती है तो उन्हें न्याय प्रणाली पर विश्वास रहता है, लेकिन, किसी मामले में झटका लगता है तो सवाल खड़े कर देते हैं। जब चुनाव में हार होती है तो लोकतंत्र पर खतरा बताते हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते हैं लेकिन, वे संविधान को नहीं मानते हैं। उनकी मानसिकता आपातकाल के दौर जैसी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। वे संविधान भक्षक हैं, रक्षक कभी नहीं हो सकते।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की ओर से पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर थरूर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है। वे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी के जन्मदिन पर बधाई देते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है। अगर वह ऑपरेशन सिंदूर में सेना का समर्थन करते हैं तो फतवा जारी कर दिया जाता है। यह दिखाता है कि जो पार्टी अपने भीतर लोकतंत्र नहीं ला सकती, वह देश में क्या लाएगी।
बताते चलें कि राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर एसआईआर के माध्यम से आरोप लगाते रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसे मुद्दा बनाया था। लेकिन, राहुल गांधी पर अब देश के 200 से अधिक पूर्व अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 8:00 PM IST












