महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की चाबी देवेंद्र फडणवीस के पास वारिस पठान

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की चाबी देवेंद्र फडणवीस के पास वारिस पठान
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि महाराष्ट्र की समाजवादी पार्टी की चाबी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है। वारिस पठान का ये बयान महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के राज्य में किसी अन्य दल से गठबंधन न करने वाले बयान के बाद आया है।

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा है कि महाराष्ट्र की समाजवादी पार्टी की चाबी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास है। वारिस पठान का ये बयान महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के राज्य में किसी अन्य दल से गठबंधन न करने वाले बयान के बाद आया है।

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देवेंद्र फडणवीस जितना कहेंगे, ये उतना ही करेंगे। वो जितनी सीटों पर लड़ाना चाहेंगे, ये उतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ये पहले भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा थे, चुनाव में क्या हुआ? यही सपा, उद्धव ठाकरे की पार्टी, कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर महाविकास अघाड़ी बना लिया। इसके बाद जहां कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे, वहां सपा ने भी उतार दिए। ये फ्रेंडली फाइट कर रहे थे, नतीजा क्या हुआ? भाजपा जीत गई।

वारिस पठान ने कहा कि इन्हीं के गठबंधन के नेता आदित्य ठाकरे ने मीडिया के सामने आकर कहा कि पूरे चुनाव में सपा ने भाजपा की मदद की। उन्होंने भाजपा की बी टीम की तरह काम किया। अभी भी इनका यही काम है।

पठान ने कहा कि हमने भी गठबंधन में होने की बात की थी, लेकिन ये घमंड में थे और हमें शामिल नहीं किया। हम अकेले लड़े और आगे भी लड़ेंगे। बीएमसी के चुनाव में हमें जनता का समर्थन मिलेगा। हमारे कई उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे। हम कितनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी आपको आगे दी जाएगी।

बता दें कि अबू आजमी ने कहा था कि हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। गठबंधन में कांग्रेस मुख्य पार्टी होती है, लेकिन अंतिम समय में ये हमसे गठबंधन तोड़ देती है। हम वोटों का बंटवारा नहीं चाहते, हम चाहते हैं कि सभी सेक्युलर लोग साथ में चुनाव लड़ें, जिससे वोटों का बंटवारा ना हो, लेकिन बड़ी पार्टियां चाहती हैं कि समाजवादी पार्टी खत्म हो जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 11:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story