छत्तीसगढ़ धमतरी में 96 हजार से अधिक किसानों को मिला पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
धमतरी, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा जारी किया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के धमतरी में 96 हजार से अधिक किसानों के खाते में 19 करोड़ 21 लाख रुपए आए हैं।
किसानों का कहना है कि उन्हें ये राशि बहुत बढ़िया समय में मिली है, क्योंकि अभी कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में उनके पास पैसों की कमी थी अब जो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि मिली है, उसका इस्तेमाल मजदूरों को देने सहित अन्य कामों में करेंगे।
किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सही में किसान हितैषी है, जो किसानों की जरूरतों को समझते हैं और उन्हें समय पर इस योजना के तहत राशि प्रदान करते हैं।
किसान रुद्र प्रताप साहू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से किसान के हित में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का जो भी पैसा हम लोगों को मिलता है, वह हमारे काफी काम आ जाता है। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा किसानों का ख्याल रखते हैं।"
किसान अकबर मंडावी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। उन्होंने इस पहल को खेती से जुड़ी आर्थिक बोझ कम करने वाली महत्वपूर्ण योजना बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहने की उम्मीद जताई है।
किसान भीखम नेताम ने कहा कि यह योजना छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे सहायता सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके श्रम और कठिनाइयों की मान्यता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान निधि की राशि उस समय जारी की है, जिस समय किसानों को पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
किसान मेहतर लाल पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के लिए कई अच्छी योजनाएं चल रही हैं जिससे किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। इस योजना के लिए हम लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 11:56 PM IST












