बिहार के विकास में पीएम मोदी और केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा अशोक चौधरी

बिहार के विकास में पीएम मोदी और केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा अशोक चौधरी
पटना स्थित गांधी मैदान में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) चीफ नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पटना पहुंच चुके हैं।

पटना, 20 नवंबर (आईएएनएस)। पटना स्थित गांधी मैदान में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) चीफ नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पटना पहुंच चुके हैं।

जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को काफी आर्थिक मदद दी है और सरकार भविष्य में भी राज्य के विकास में योगदान देती रहेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य के लिए यह बहुत जरूरी है कि केंद्र सरकार आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने में सहायता करे। केंद्र सरकार ने काफी मदद की है, बजट भी दिया है और आगे भी पीएम मोदी की केंद्र से विशेष कृपा रहेगी। अब सरकार का फोकस युवाओं को सम्मान देने, एक करोड़ रोजगार सृजन करने और महिला उत्थान पर है। यह हमारे नेता नीतीश कुमार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भाजपा नेता रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है। जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है और मोदी-नीतीश की जोड़ी पर विश्वास जताया है। बिहार के विकास के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री मोदी का बिहार आना और उनका मार्गदर्शन राज्य को विकसित बिहार की ओर तेजी से ले जाएगा।

सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार के लोगों ने हमें बहुमत दिया है। नीतीश कुमार 20 वर्षों से सेवा कर रहे हैं और सभी जातियों और समुदायों को साथ लेकर काम किया है।

गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए एक खास शख्स भी पहुंचा है जो पीएम मोदी को अपना आदर्श मानता है।

उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाने का अपना सपना पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी नरेंद्र मोदी दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बिहार आए हैं, हम वहां गए हैं। वह पटना भी इसी उम्मीद से आया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2025 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story