अब तक कहां थे ये लोग? राहुल गांधी को पत्र भेजने वाले अधिकारियों पर राजेश ठाकुर ने उठाया सवाल
रांची, 20 नवंंबर, (आईएएनएस)। देश के 272 रिटायर्ड जज, पुलिस और सेना से जुड़े अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है। यह पत्र राहुल गांधी द्वारा सरकारी संस्थाओं पर लगाए गए आरोपों के संबंध में है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा है कि ये लोग अब तक कहां थे?
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि पत्र लिखने वाले 272 लोग अब तक कहां थे? उन्होंने कहा कि जब देश में तमाम घटनाएं होती रहती हैं तो ये चुप बैठे रहते हैं और अब ज्ञान देने के लिए आ गए। वे राजनीति के शिकार हो रहे हैं। अधिकारियों को इस तरह के मामलों से दूर रहना चाहिए।
राजेश ठाकुर ने कहा कि पत्र में झारखंड के भी दो से तीन लोगों का जिक्र है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी रहते हुए उन्होंने कितना काम किया है, यह किसी से छिपा नहीं है। लोगों को राहुल गांधी की कही जा रही बातों पर भरोसा हो रहा है, इसी डर की वजह से इस तरह की चिट्ठियां लिखी जा रही हैं।
बिहार चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव के दौरान और चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे। उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाया और साथ ही वोट चोरी का भी आरोप लगाया है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब देश के 272 अधिकारियों की तरफ से उन्हें यह पत्र भेजा गया है।
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पिछले कई दिनों से राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, जो खतरनाक है। चुनाव में कभी कोई पार्टी जीतती है, कभी हारती है। हारने वाली पार्टी आत्ममंथन करती है, लेकिन पहली बार चुनाव हारने से पहले हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा जा रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 9:39 PM IST












