सीएम नीतीश ने मंत्रिमंडल में एक इंद्रधनुषी रंग बिखेरने का काम किया जेपीएस राठौर
लखनऊ, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री और सभी जनता को मैं नई सरकार के गठन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में एक इंद्रधनुषी रंग बिखेरने का काम किया है, सामाजिक समीकरण का पूरा संतुलन बनाने का काम किया है, और सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। नीतीश कुमार ने जैसे पूर्व में सुशासन की व्यवस्था की है, उसी तरह यह सुशासन भी पूरी तरह से जनता के लिए काम करने वाला होगा। यह सरकार बिहार को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है।"
विपक्ष के 'इंडिया' ब्लॉक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "इंडी अलायंस स्वार्थ का अलायंस है। इसमें वैचारिक एकता की कोई बात नहीं है। लेकिन, हमारे एनडीए में बहुत हद तक वैचारिक एकता भी रहती है और हमारा गठबंधन किसी स्वार्थ का नहीं है। हम केवल जनता के कल्याण के लिए गठबंधन करते हैं, ताकि बेहतर से बेहतर सरकार बनाकर जनता को सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। विपक्ष स्वार्थ के कारण एकजुट होते हैं और जब स्वार्थ पूरे नहीं होते तो निश्चित रूप से उसमें विघटन तय है।"
विपक्ष के चुनावी मुद्दे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस को स्वयं सोचना चाहिए। ऐसे प्रबुद्धजन जो सेना में अधिकारी रहे हों और प्रशासनिक व्यवस्था में रहे हों और न्यायपालिका में रहे हों, ऐसे जज पर जब वो कमेंट कर रहे हैं, तो उन्हें खुद आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि वो किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में जनता से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा नहीं उठाया। वो वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि जनता ने उनका समर्थन नहीं किया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2025 9:52 PM IST












