बिहार विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से मिली जीत चिराग पासवान
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी जहां भी जीते हैं, वहां के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का फल है कि वे लोग जीते हैं और बिहार में प्रचंड रूप से एनडीए की सरकार बन पाई है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी और हमारे गठबंधन ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी जीत हमारे लिए सच में बहुत अहम है। जिस तरह से हमारी पार्टी ने 19 सीटें हासिल कीं, वह कमाल की बात है। इनमें से दो विधायक पहले ही बिहार कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। मेरा मानना है कि यह सफलता पार्टी के संगठन की ताकत और पार्टी के हर समर्पित कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत को दिखाती है।"
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मेरी पार्टी के लिए बिहार सबसे जरूरी है, लेकिन अब पार्टी विस्तार के मोड में भी है। जिस तरह से पार्टी धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में अपनी मौजूदगी बनाने की कोशिश कर रही है, उसके नतीजे दिख रहे हैं। हमारे पार्टी के नेता धीमे-धीमे अब दूसरे राज्यों में भी संगठन को मजबूत कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि अब नागालैंड में हमारे दो विधायक हैं। झारखंड में हमने एक सीट पर चुनाव लड़ा था, उस पर भी जीत हासिल हुई। आने वाले दिनों में हमारी पार्टी के विस्तार के तहत, हम उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावों की तैयारी करेंगे और अपने प्रत्याशी उतारकर जीत हासिल करने वाले हैं।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं बोल रहा था, न ही मेरा ऐसा कोई इरादा है। अब भी अगर मैं कुछ कहूंगा, तो मुझसे ज्यादा मतलबी कोई नहीं होगा। एक गठबंधन एक उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए पांच सीटें देता है, मैं जीतूं या न जीतूं यह अलग बात है, लेकिन असली बात यह है कि मेरे प्रधानमंत्री ने मुझ पर जो भरोसा किया, यह मानते हुए कि मैं उन पांच सीटों पर चुनाव लड़ सकता हूं। यही गठबंधन की असली ताकत है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 6:26 PM IST












