कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रही भाजपा रणदीप सुरजेवाला
बेंगलुरु, 21 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद अब पार्टी का एक गुट डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर अड़ा है। कर्नाटक कांग्रेस में खड़े हुए इस विवाद ने दिल्ली में आलाकमान की नींद उड़ा दी है। हालांकि, पार्टी नेतृत्व सबकुछ ठीकठाक होने का दावा कर रहा है।
इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई और वे इस बात पर सहमत हुए कि निर्णायक रूप से पराजित और गुटबाजी से ग्रस्त कर्नाटक भाजपा, मीडिया के एक वर्ग के साथ मिलकर, कर्नाटक और उसकी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जानबूझकर एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रही है।
इसका एकमात्र उद्देश्य उन शानदार उपलब्धियों और कांग्रेस सरकार की पांच गारंटियों को कमजोर करना है, जो समावेशी विकास और वितरणात्मक न्याय का एक उत्कृष्ट मॉडल बन गई हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं और विधायकों के अनावश्यक बयानों ने भी अटकलों को और बढ़ा दिया है। कांग्रेस ने उन्हें नेतृत्व के मुद्दे पर कोई भी सार्वजनिक बयान देने या निहित स्वार्थों द्वारा प्रचारित किए जा रहे एजेंडे में न आने की सख्त चेतावनी दी है। विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों की राय पर नेतृत्व ने ध्यान दिया है।
दरअसल, कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं। अब प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस के अंदर की लड़ाई और गहरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंचे हैं ताकि वे पहले से ही वहां मौजूद विधायकों के ग्रुप में शामिल हो सकें, जो डिप्टी सीएम और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर दबाव डाल रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को एक इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंचे। माना जा रहा है कि वे इस संकट से निपटने के लिए बेंगलुरु में ही रुक सकते हैं। इस बीच, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आज के अपने सभी प्रोग्राम यह कहते हुए कैंसिल कर दिए हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि लीडरशिप में बदलाव पर चर्चा गैर-जरूरी है; वह एक मीटिंग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 7:00 PM IST












