ओडिशा कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भवानीपटना (सदर) विधायक सागर चरण दास ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है। विधायक ने पत्र में कहा कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उनको जान से मारने की धमकी दी है, जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
डीजीपी को लिखे पत्र में दास ने कहा कि गुरुवार शाम चार-पांच अज्ञात लोगों का एक ग्रुप देयपुर गांव निवासी उनके एक परिचित देवानंद जोशी के पास आया और उनसे जबरन मेरे ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी। बदमाशों ने कथित तौर पर जोशी को धमकी दी कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और विधायक को "व्यक्तिगत रूप से निशाना" बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके पास बंदूकें और अन्य हथियार थे।
इसे अपनी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए दास ने लिखा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह एक गंभीर चिंता का विषय है, जहां मेरी अपनी सुरक्षा और जीवन व स्वतंत्रता के अधिकार को अवैध संस्थाओं द्वारा चुनौती दी जा रही है। अगर मुझसे जुड़े लोगों को इस तरह खुलेआम धमकाया जा रहा है, तो कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करेगा।
विधायक ने डीजीपी से घटना का तत्काल संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण शहर से बाहर हैं, लेकिन भवानीपटना लौटने पर अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
दास भवानीपटना (सदर) से ओडिशा विधानसभा के सदस्य हैं और स्थायी समिति-चथुर्थ और नियम समिति के सदस्य हैं। सागर दास कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के पुत्र हैं।
कांग्रेस विधायक ने एक्स पर भी इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे एक परिचित और कालाहांडी जिले के जोन प्रमुख पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया और मेरे ठिकाने का खुलासा करने के लिए दबाव बनाया, जबकि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। साथ ही मेरी जान को भी खतरा बताया। इस तरह की हरकतें न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले लोगों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय हैं।
मैंने इस मामले को कालाहांडी के एसपी, ओडिशा पुलिस महानिदेशक और ओडिशा पुलिस के उत्तर पश्चिमी रेंज के डीआईजीपी के समक्ष उठाया है ताकि ऐसे अपराधी बच न सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 11:11 PM IST












