मैदान में उतर चुकी हैं शिवसेना और रिपब्लिकन सेना एकनाथ शिंदे
ठाणे, 21 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रिपब्लिकन सेना के 11वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवशक्ति और भीमशक्ति एक साथ आ गई हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज रिपब्लिकन सेना का 11वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि शिवशक्ति और भीमशक्ति आज एक साथ आई हैं। यहां शिवाजी महाराज के नाम का मैदान है और दिघे साहब का टॉवर है। आनंदराज अंबेडकर बाबासाहेब के रक्त हैं और हम उनके भक्त हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश का स्वाभिमान मतलब बाबासाहेब का संविधान है। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक बाबासाहेब का संविधान रहेगा। बाबासाहेब के संविधान की वजह से ही एक सामान्य परिवार से आने वाला शख्स आज प्रधानमंत्री बन पाया। उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब के संविधान की वजह से ही एक किसान का बेटा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बन पाया।
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचारों के वारिस हम हैं और बाबासाहेब के रक्त के वारिस आनंदराज अंबेडकर हैं, और हमारी यह गठबंधन आम लोगों को न्याय देने के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि मैं कोई कमिटमेंट करता नहीं, और एक बार कमिटमेंट कर दूं तो खुद की भी नहीं सुनता।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे और अब उन्हें किसी से डर नहीं है क्योंकि आनंदराज अंबेडकर उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली गए और राम सुतार से चर्चा की, जल्द ही बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का काम तेजी के साथ पूरा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर भीम जैसा सूरज न उगता तो हमारे जीवन में यह उजाला नहीं होता। लाडकी बहन योजना कभी भी बंद नहीं होगी। अंत में उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे जितनी बातें करें, मैदान में शिवसेना और रिपब्लिकन सेना उतर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन स्वार्थ और कुर्सी के लिए नहीं हुआ है। सभी को न्याय देने के लिए ये गठबंधन हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 11:41 PM IST












