ट्रैविस स्कॉट कॉन्सर्ट चोरी मामला अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

ट्रैविस स्कॉट कॉन्सर्ट चोरी मामला  अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट का 19 नवंबर को महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित हाई-प्रोफाइल कॉन्सर्ट चोरी की बड़ी वारदातों के कारण सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कर रही है। कॉन्सर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट का 19 नवंबर को महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित हाई-प्रोफाइल कॉन्सर्ट चोरी की बड़ी वारदातों के कारण सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कर रही है। कॉन्सर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कॉन्सर्ट में शामिल हजारों युवाओं में से कई लोग अपने कीमती सामान गंवाकर पुलिस थाने पहुंच गए हैं। ताड़देव पुलिस स्टेशन में अब तक 24 महंगे स्मार्टफोन और 12 सोने की चेन चोरी होने की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, चोरी हुए फोन में ज्यादातर आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के मॉडल हैं, जिनकी कीमत 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक है। वहीं सोने की चेन भी 50 हजार से 2 लाख रुपए तक की बताई जा रही हैं।

ताड़देव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) (चोरी) और 304 (सामूहिक अपराध) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि यह किसी प्रोफेशनल गिरोह का काम है जो बड़े कॉन्सर्ट, म्यूजिक फेस्टिवल और क्रिकेट मैच जैसे आयोजनों को टारगेट करता है।

पुलिस अब कॉन्सर्ट वेन्यू के सभी एंट्री-एग्जिट गेट्स पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आयोजकों से लाइटिंग, सिक्योरिटी अरेंजमेंट और दर्शकों की एंट्री लॉग की डिटेल मांगी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि अगले 48-72 घंटों में कुछ आरोपी कैमरे में कैद हुए होंगे।

इधर, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी कहानी शेयर की है। कुछ ने तो चोरी हुए फोन का आईएमईआई नंबर भी पोस्ट कर दिया है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी का भी फोन या गहना कॉन्सर्ट में गुम हुआ हो तो तुरंत ताड़देव पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही भविष्य में ऐसे बड़े इवेंट्स में कीमती सामान साथ न ले जाने की सलाह दी गई है।

ट्रैविस स्कॉट का यह कॉन्सर्ट मुंबई में उनकी पहली परफॉर्मेंस थी, और टिकट 10 हजार से 50 हजार रुपए तक के थे। लेकिन अब यह आयोजन सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। पुलिस जांच जारी है और जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 9:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story