जन सुराज ने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियों को किया भंग
पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव का अब राजनीतिक पार्टियों में साइड इफेक्ट दिखने लगा है। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज ने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है। पार्टी के मुताबिक, सभी कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है और अगले डेढ़ माह के दौरान नए सिरे से संगठन को खड़ा किया जाएगा।
पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने बताया कि पटना में शनिवार को आयोजित जन सुराज की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी उपस्थित रहे। पार्टी के फैसले के अनुसार नए संगठन निर्माण तक भंग कमेटियां अपना कार्य करती रहेंगी।
पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य के सभी 12 प्रमंडलों का दायित्व सौंपा है जो अपने अधीनस्थ जिलों में नए सिरे से प्रभावी और क्रियाशील संगठनात्मक ढांचे का निर्माण करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को पटना में पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक आहूत की गई है, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिले के प्रमुख नेताओं से चुनाव और संगठन संबंधी उनके अनुभवों को विस्तार से सुनेगा तथा नए ढंग से आगामी रूपरेखा तैयार करने के संबंध में उनसे गहन विचार-विमर्श होगा।
इस बैठक में भारत के पूर्व वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, और वरिष्ठ अधिवक्ता वाईवी गिरि भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि बिहार चुनाव में जन सुराज को एक भी सीटें नहीं मिली हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी इस चुनाव में बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Nov 2025 10:20 PM IST












