सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश अमेरिका, चीन से आगे होता हेमंत खंडेलवाल

सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो देश अमेरिका, चीन से आगे होता हेमंत खंडेलवाल
भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता तो भारत विश्व मंच पर अमेरिका और चीन से भी कहीं आगे होता।

बैतूल, 22 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता तो भारत विश्व मंच पर अमेरिका और चीन से भी कहीं आगे होता।

बैतूल में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए आठनेर के ग्राम मांडवी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का मानना था कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी विविधता है, और यह विविधता तभी सार्थक है जब हम सब एक सूत्र में बंधकर चलें। आजादी के बाद 500 से अधिक रियासतों का ऐतिहासिक एकीकरण सरदार पटेल की अद्भुत प्रशासनिक क्षमता और राष्ट्रीय निष्ठा का परिणाम था। महात्मा गांधी के ‘एक भारत’ के स्वप्न को जमीन पर उतारने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह केवल और केवल सरदार पटेल को है।

उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता तो भारत विश्व मंच पर अमेरिका और चीन से भी कहीं आगे होता। गुजरात से ही दूध क्रांति की नींव सरदार पटेल ने ही रखी थी। युवा पीढ़ी लौह पुरुष के जीवन-मूल्यों, राष्ट्रनिष्ठ आदर्शों और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए जनभागीदारी के साथ निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज तेज गति से आगे बढ़ रहा है। रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है और हर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार प्रदेश में उद्योग स्थापना को बढ़ावा दे रही है, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके।

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि नागपुर से शुरू हुई भव्य यूनिटी यात्रा सोमवार को बैतूल जिले में प्रवेश करेगी। जिला भाजपा, सामाजिक संगठनों और नागरिकों द्वारा इस यात्रा का ऐतिहासिक, भव्य और अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story