भाषा के आधार पर हिंसक घटनाएं महाराष्ट्र के लिए अच्छा नहीं विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भाषा विवाद के कारण एक छात्र के सुसाइड करने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर हिंसक घटनाएं महाराष्ट्र के लिए अच्छी नहीं हैं।
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर रविवार को मुंबई में आयोजित 8वीं डब्ल्यूएनसी नेवी हाफ मैराथन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नेवी कमांड ने मैराथन का आयोजन किया है। सभी पार्टिसिपेंट्स ने बहुत जोश के साथ हिस्सा लिया है। मेरा मानना है कि ऐसे इवेंट्स समाज में 'फिट इंडिया, हिट इंडिया' का मैसेज फैलाने में मदद करते हैं, जो बहुत जरूरी है।
इसी दौरान, छात्र के आत्महत्या करने की घटना पर राहुल नार्वेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जरूर एक्शन लिया जाएगा।"
उन्होंने अपनी चिंताएं जाहिर करते हुए कहा कि समाज में भाषा, जाति और धर्म के आधार पर हिंसक घटनाएं होती हैं, तो यह भारत की एकता के लिए अच्छी बात नहीं है। नार्वेकर ने कहा, "राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध है कि भाषा के आधार पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाना महाराष्ट्र के लिए अच्छी बात नहीं है।"
उनकी यह टिप्पणी उस समय आई, जब कल्याण में एक 19 साल के छात्र ने पिछले दिनों आत्महत्या की। उसके पिता ने आरोप लगाए थे कि लोकल ट्रेन में मराठी के बजाय हिंदी में बात करने पर उसके साथ आने-जाने वालों ने उसे परेशान किया और उस पर हमला किया था।
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के 'बाबरी मस्जिद' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "सिर्फ राजकीय परिस्थिति के अनुकूल काम करना पूरे देश के साथ एक समझौता है। यह देश के हित के साथ समझौता है। भारत में सभी को समान नजर से देखने की जरूरत है। इसलिए भारत की महानता से राजनीतिक उद्देश्य के लिए समझौता नहीं करना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 10:04 AM IST












