फर्रुखाबाद कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
फर्रुखाबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी के फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में इटावा–बरेली हाईवे पर ग्राम मराहला के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक सड़क पर गिरते ही बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद कार चालक युवक को कुचलते हुए वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर चौकी इंचार्ज और डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक को ई-रिक्शा की मदद से मदनपुर पुलिस चौकी भेजा गया। हादसे के बाद फरार हुई वैगनआर कार को मदनपुर पुलिस चौकी के पास पकड़ लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी बिल्लू पाल ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। सड़क में गिरने के बाद कार सवार युवक को कुचलते हुए भाग निकला। मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुकी नहीं। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पूरे हादसे की जांच में जुट गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 10:51 AM IST












