'सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में मिली मदद,' सांबा में बीएसएफ-पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन
जम्मू, 23 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस सर्च ऑपरेशन से एरिया में सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में सहायता मिली।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जम्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान। बीएसएफ जम्मू की टुकड़ियों ने रविवार को बॉर्डर पुलिस पोस्ट के कर्मियों के साथ मिलकर गांव हरिया चक, तहसील मरहीन, जिला सांबा में गहन क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन संचालित किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से क्षेत्र में प्रभुत्व बढ़ाने और सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में सहायता मिली।
बीएसएफ जम्मू ने दूसरे एक्स पोस्ट पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन। बीएसएफ जम्मू की टुकड़ियों ने 22 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस (एसओजी) और बॉर्डर पुलिस पोस्ट के कर्मियों के साथ मिलकर जिला सांबा के गांव पांगडौर, गांव सिंकी और गांव सर्दी के गहन क्षेत्रों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन संचालित किया। इस कार्रवाई से समन्वय और सीमा सुरक्षा और अधिक मजबूत हुई।"
वहीं, बीएसएफ जम्मू ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि यह मार्च बाबा चमलियाल मजार, रामगढ़, सांबा में संपन्न हुआ, जहां बीएसएफ द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। नागरिक प्रशासन, पुलिस कर्मियों, 350 छात्रों और 45 शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Nov 2025 9:49 PM IST












