बर्थडे स्पेशल असाधारण प्रतिभा के धनी अमित मिश्रा को नहीं मिला पर्याप्त मौका

बर्थडे स्पेशल असाधारण प्रतिभा के धनी अमित मिश्रा को नहीं मिला पर्याप्त मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अमित मिश्रा की गिनती एक बेहतरीन स्पिनर के रूप में होती है। मिश्रा को उनकी क्षमता और प्रतिभा के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला। पर्याप्त मौका मिलने की स्थिति में उनका कद भी अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, और आर अश्विन की तरह हो सकता था।

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अमित मिश्रा की गिनती एक बेहतरीन स्पिनर के रूप में होती है। मिश्रा को उनकी क्षमता और प्रतिभा के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिला। पर्याप्त मौका मिलने की स्थिति में उनका कद भी अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, और आर अश्विन की तरह हो सकता था।

अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले मिश्रा ने हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला। मिश्रा एक दाएं हाथ के बेहतरीन लेग स्पिनर रहे। फ्लाइट, गुगली और लेगब्रेक उनकी विशेषता थी। गेंदबाजी में विविधता की वजह से वह बल्लेबाजों को छकाने और आउट करने में निपुण थे। इसके अलावा वह निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर 2003 में उन्होंने वनडे में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में उनका डेब्यू हुआ था। मिश्रा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 2017 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने टी20 के रूप में खेला था। 2003 से 2017 तक 14 साल के अंदर मिश्रा कई बार टीम से अंदर-बाहर हुए। वह कभी भी टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।

भारत के लिए 22 टेस्ट में 76 विकेट उन्होंने लिए। साथ ही बल्लेबाजी में 4 अर्धशतक लगाते हुए 648 रन भी बनाए। 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट उन्होंने झटके। ये आंकड़े और भी बेहतर होते अगर उन्हें ज्यादा मौके मिले होते।

आईपीएल में उन्हें भरपूर मौका मिला और उन्होंने अपनी श्रेष्ठता दुनिया की इस सबसे महंगी और लोकप्रिय लीग में साबित की।

2008 से 2024 के बीच अमित मिश्रा ने लीग में 162 मैचों में 174 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जेस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेला। वह लीग के 8वें सफलतम गेंदबाज हैं। अमित मिश्रा आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में डेक्कन चार्जेस और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने हैट्रिक ली थी।

अमित मिश्रा ने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Nov 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story