नक्सलवाद की समस्या का समाधान संवाद और विश्वास से भी संभव सीएम साय

नक्सलवाद की समस्या का समाधान संवाद और विश्वास से भी संभव  सीएम साय
नक्सलियों द्वारा तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद से ही लगातार नक्सलियों से अपील की जा रही है कि वे हिंसा के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और विकास की राह पर आगे बढ़ें।

रायपुर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। नक्सलियों द्वारा तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद से ही लगातार नक्सलियों से अपील की जा रही है कि वे हिंसा के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और विकास की राह पर आगे बढ़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि सरकार उनके लिए न्याय सुनिश्चित करेगी, जो भी रास्ता शांति और विकास का होगा, सरकार उसे पूरा समर्थन देगी।"

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि वर्षों से हिंसा के कारण पिछड़ चुके क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए और वहां रहने वाले युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाया जाए। नक्सलवाद की समस्या का समाधान केवल हथियारों से नहीं, बल्कि संवाद और विश्वास से संभव है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नक्सली संगठनों के लोग इस अपील को समझेंगे और हथियार छोड़कर समाज और राष्ट्र के हित में आगे आएंगे।

वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली दौरे को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका एक दिवसीय कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 14 नवंबर से 27 नवंबर तक दिल्ली में 'इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर' आयोजित किया जाता है, जिसमें देश के सभी राज्य हिस्सा लेते हैं।

उन्होंने बताया कि आज वहां 'छत्तीसगढ़ राज्य दिवस' मनाया जा रहा है। सीएम ने बताया कि मेले में छत्तीसगढ़ का एक भव्य पैविलियन बनाया गया है, जहां राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक झलक दिखाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कई महत्वपूर्ण प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिनमें कोसा सिल्क, टेराकोटा (मिट्टी के शिल्प) और धातु कला (मेटल क्राफ्ट) जैसी पारंपरिक कलाओं के आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इससे न केवल राज्य के कलाकारों को पहचान मिलेगी बल्कि उनके उत्पादों को बाजार भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस आयोजन के तहत मंगलवार को 'इन्वेस्टर कनेक्ट' कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से आए निवेशकों के साथ चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाना, उद्योगों को प्रोत्साहन देना और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की औद्योगिक और सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story