घुसपैठियों का समर्थन देशहित में नहीं, देश से बाहर निकालना आवश्यक नित्यानंद राय
पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एसआईआर को लेकर देश में चल रही राजनीति पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह साबित हो गया है कि देश अब अपनी मतदाता सूची से घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं को निकालने के लिए तैयार है। अवैध कागजातों के माध्यम से जो लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर बैठे हैं, उन्हें बाहर निकालना चाहिए।
नित्यानंद राय ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा है कि देश के अहित में काम करने वाले घुसपैठियों का आज राहुल गांधी समर्थन कर रहे हैं या कोई भी पार्टी समर्थन कर रही है, वह देशहित में नहीं है।
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष तुष्टिकरण की रणनीति के तहत ऐसे लोगों की मदद कर रहा है, जो देशहित में नहीं हैं। मतदाता सूची में जो भी घुसपैठिए हैं, वे देशहित में नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अवैध मतदाता राज्यों के युवाओं के रोजगार का हक छीन रहे थे, जमीन हड़प रहे थे, उन्हें देश से बाहर निकालना आवश्यक है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान और संवैधानिक व्यवस्था का ज्ञान नहीं है। एसआईआर कोई आज से नहीं शुरू हुआ है, यह तो कांग्रेस के समय से होता चला आ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांग्लादेशियों को भारत का मतदाता बनाना चाहती है, लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता कि जब तक भाजपा सरकार है, यह करना असंभव है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ कुछ लोग देश का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए फिर से ये लोग एसआईआर का मुद्दा उठा रहे हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एसआईआर पर रोक लगाने की मांग की है और कहा है कि इसे जल्दबाजी में किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर एसआईआर की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है।
आईएएनएस
एएमटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 8:45 PM IST












