केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख
हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि धर्मेंद्र जी अच्छे अभिनेता थे और पहली हिंदी फिल्म शोले मैंने देखी थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी का अभिनय सराहनीय रहा है। यह फिल्म मुझे इतनी अच्‍छी लगी कि मैंने तीन-चार बार देखा। उस समय धर्मेंद्र नंबर-1 अभिनेता थे।

जम्मू, 24 नवंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि धर्मेंद्र जी अच्छे अभिनेता थे और पहली हिंदी फिल्म शोले मैंने देखी थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी का अभिनय सराहनीय रहा है। यह फिल्म मुझे इतनी अच्‍छी लगी कि मैंने तीन-चार बार देखा। उस समय धर्मेंद्र नंबर-1 अभिनेता थे।

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय वो पंजाब से भाजपा के सांसद बने। सांसद बनने के बाद वो आंध्र प्रदेश भी आए थे। पार्टी का जो आदेश था, इतने बड़े अभिनेता होने के बाद भी पार्टी के हिसाब से रहते थे। एक साधारण व्यक्तित्व था उनका। मैं अपनी तरफ से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा के लिए काम किया। वह अच्‍छे इंसान थे, कभी विवादों में नहीं रहे।

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है। मुझे याद है एक बार धर्मेंद्र ने कहा था कि मुझे राजनीति में कोई रुचि नहीं है, लेकिन मुझे समाज के लिए कुछ करना था इसलिए राजनीति में आया। उनका सार्वजनिक जीवन में अंदाज अलग रहा है। यहां उन्होंने सिंध को लेकर रक्षा मंत्री के बयान का भी समर्थन किया।

उल्‍लेखनीय है कि अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत थी और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था।

धर्मेंद्र ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते। साल 2012 में उन्हें भारत सरकार के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उन्होंने कई बार आलोचकों और दर्शकों की प्रशंसा भी हासिल की। उनके योगदान के कारण उन्हें बॉलीवुड के सबसे महान और प्रतिष्ठित अभिनेताओं में गिना जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story