पटना में बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

पटना में बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर पीट-पीटकर मार डाला
बिहार की राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।

पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, डोमन चक गांव में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की शाम घर के बाहर बैठे अशर्फी राय (75) की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने लगे। इस बीच, इस घटना की सूचना गांव के लोगों को मिल गई। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर दोनों अपराधियों को घेरकर पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की।

बताया जाता है कि अधिक पिटाई होने के कारण दोनों अपराधियों की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पटना, परिचय कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक साक्ष्यों के संकलन के लिए एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतक अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। वृद्ध की हत्या के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। जहां वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है, वहां से कुछ खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story