राजस्थान की 91 स्कीमों की जांच में लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा जितेंद्र सिंह गोठवाल

राजस्थान की 91 स्कीमों की जांच में लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा जितेंद्र सिंह गोठवाल
राजस्थान भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने पूर्व गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 125 करोड़ की 91 स्कीमें 2020 में शुरू हुई थीं। इनमें केंद्र सरकार का भी पैसा था। इसके जरिए 167 गांवों तक पानी पहुंचाना था, लेकिन एक भी गांव में पानी नहीं पहुंचा और लगभग 90 करोड़ का भुगतान हो गया।

जयपुर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने पूर्व गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 125 करोड़ की 91 स्कीमें 2020 में शुरू हुई थीं। इनमें केंद्र सरकार का भी पैसा था। इसके जरिए 167 गांवों तक पानी पहुंचाना था, लेकिन एक भी गांव में पानी नहीं पहुंचा और लगभग 90 करोड़ का भुगतान हो गया।

भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने कहा कि मैंने 2025 के बजट सत्र के दौरान इस मामले को उठाया था। मंत्री ने इसको लेकर कमेटी बनाई है। हाल ही में इस मामले में कार्रवाई हुई है। 7 अधिकारियों को सरकार ने नोटिस भेजा है। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि इतनी बड़ी कार्रवाई उन्होंने की है। मुझे भरोसा है कि सरकार दोषियों को सस्पेंड भी करेगी।

उन्होंने बताया कि हमने 5 स्कीमों की जांच करवाई और इसमें 40 लाख का घोटाला पाया गया है। उन्होंने दावा किया है कि 91 स्कीमों के अंदर लगभग 50 करोड़ का घोटाला मिलेगा। इसकी जांच हो रही है। इस जांच के बाद जल जीवन मिशन का काम रोकने वालों को सबक मिलेगा। जितेंद्र सिंह गोठवाल ने कहा है कि पिछली सरकार का यह बड़ा घोटाला निकलकर सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वभाव में रहा है कि वे नए व्यक्ति को काम नहीं करने देना चाहते, चाहे वह उनकी पार्टी का नेता हो या किसी अन्य पार्टी का। उन्हें लगता है कि सत्ता में उन्हें ही काबिज रहना चाहिए था, लेकिन जनता भाजपा को जिता कर सरकार में भेज चुकी है।

एसआईआर को लेकर चल रही राजनीति और वोटरों के नाम काटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि वे शायद कांग्रेस के वोट बैंक की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि किसी जाति विशेष के वोट बैंक की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट, चोरी या डकैती की घटनाओं में मुख्य रूप से जाति विशेष के लोग ही शामिल मिलते हैं जो देश के नहीं हैं। उन्होंने देश में रहकर हमें ही लूटने का काम किया है। एसआईआर के लिए केंद्र सरकार को जितना धन्यवाद दिया जाए, कम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story