बीएलओ को बंधक बनाने वाले बयान पर इरफान अंसारी ने दी सफाई, बोले- एसआईआर से करोड़ों लोग होंगे प्रभावित
रांची, 24 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड सरकार में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए। इरफान अंसारी ने कथित तौर पर लोगों को सलाह दी कि यदि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) गहन पुनरीक्षण सर्वेक्षण (एसआईआर) के लिए उनके घर आते हैं, तो उन्हें घर के अंदर बंद कर दें। अब इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा था कि हमारे क्षेत्र में कुछ फर्जी लोग नकली बीएलओ बनकर गरीबों को डराने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नाम काटने या कोई अवैध कार्य करने आए, तो उसकी सूचना तुरंत हमें और प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ हमारे सम्मानित पदाधिकारी हैं और निर्वाचन आयोग के अंग हैं। उनकी जगह कोई फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता। मैंने सिर्फ यह मांग की है कि चुनाव आयोग सही तरीके से प्रक्रिया चलाए ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम गलत तरीके से न कटे।
इरफान अंसारी ने यह भी लिखा कि एसआईआर जैसे किसी भी प्रस्ताव का झारखंड में लागू होना करोड़ों लोगों को प्रभावित करेगा, इसलिए इस पर जनता की आवाज और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है। मैं हमेशा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं।
कथित तौर पर अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा एसआईआर की आड़ में लोगों को घुसपैठिया करार देने और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने की साजिश कर रही है। उनका कहना था कि अगर कोई (बीएलओ) आपका नाम मतदाता सूची से हटाने आए, तो उसे अपने घर के अंदर बंद कर दीजिए। किसी भी कीमत पर उन्हें मतदाता सूची से अपना नाम हटाने न दें।
इस पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं इंडिया गठबंधन से पूछना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र को बंधक बनाने का प्रयास है कि नहीं। संविधान खतरे में है या नहीं। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आते हैं, वहां कुछ संदिग्ध स्त्रोतों से वोट पाकर सत्ता पर कब्जा करने के लिए संविधान की भावना दरकिनार कर दी जाती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 11:32 PM IST












