पवित्र बुद्ध अवशेषों को भूटान से भारत वापस लाने पर गर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

पवित्र बुद्ध अवशेषों को भूटान से भारत वापस लाने पर गर्व  केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भूटान से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को लेकर भारत आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष बहुत खास हैं और भूटान में 17 दिनों तक चले अवशेषों के इस खास प्रदर्शन का समय इंटरनेशनल शांति प्रार्थना और भूटान के चौथे राजा के जन्मदिन के साथ मेल खाता है।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भूटान से भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को लेकर भारत आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष बहुत खास हैं और भूटान में 17 दिनों तक चले अवशेषों के इस खास प्रदर्शन का समय इंटरनेशनल शांति प्रार्थना और भूटान के चौथे राजा के जन्मदिन के साथ मेल खाता है।

उन्होंने कहा कि भूटान के लोग पवित्र बुद्ध के अवशेषों को भूटान लाए जाने से बहुत खुश हैं। भूटान के राजा ने खुद अवशेषों के सही प्रदर्शन के लिए पर्सनल इंतजाम किए ताकि भूटान के लोगों और पर्यटकों को भी कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि भूटान के राजा ने कहा कि पूरा शाही परिवार, सरकार और भूटान के सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं कि वो अवशेष लाए और इसे 7 दिन और बढ़ाकर 17 दिन का प्रदर्शन कर दिया। यह भारत और भूटान के लोगों के बीच एक जुड़ा हुआ आध्यात्मिक जुड़ाव और बंधन दिखाता है।

इससे पहले रिजिजू ने एक्स पर लिखा कि भूटान में 17 दिनों की प्रदर्शनी के बाद पवित्र बुद्ध अवशेषों को भारत वापस लाने पर मुझे गर्व है। पवित्र बुद्ध अवशेषों के प्रति भूटान की गहरी श्रद्धा भारत और भूटान के लोगों के बीच सद्भाव को प्रेरित करती है। औपचारिक समारोह के दौरान भूटान नरेश की व्यक्तिगत उपस्थिति से मैं अत्यंत अभिभूत हूं।

उन्होंने कहा कि मैं अवशेषों की विशेष व्यवस्था और प्रधानमंत्री मोदी की 11 नवंबर को भूटान की यादगार यात्रा के लिए प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल, केंद्रीय मठ निकाय, भिक्षुओं और भूटान की संपूर्ण शाही सरकार को भी धन्यवाद देता हूं।

बता दें कि भूटान ने मंगलवार सुबह पारंपरिक प्रार्थना और समारोह के साथ थिम्पू के ग्रैंड कुएनरे हॉल में रखे भारत से लाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को विदाई दी।

इस मौके पर केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, सेंट्रल मॉनेस्टिक बॉडी के लेत्शोग लोपेन, भूटान के गृह और स्वास्थ्य मंत्री और भारत और भूटान दोनों के सम्मानित भिक्षु मौजूद थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story