सावधान! फर्जी है वायरल हो रहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पत्र, पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

सावधान! फर्जी है वायरल हो रहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पत्र, पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को झूठा बताया है। दावा किया गया था कि पत्र कथित तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को लिखा है, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने साफ किया है कि यह पत्र फर्जी है।

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को झूठा बताया है। दावा किया गया था कि पत्र कथित तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह को लिखा है, लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने साफ किया है कि यह पत्र फर्जी है।

सोशल मीडिया पर ये फर्जी पत्र तेजी से फैल रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि रक्षा मंत्री ने भारतीय वायु सेना की संवेदनशील रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर चिंता जताई है।

पीआईबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चेतावनी देते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को एक सेंसिटिव असेसमेंट के पब्लिक डिस्क्लोजर के बारे में भेजा गया पत्र वायरल हो रहा है, वह फर्जी है।

पीआईबी ने यह भी कहा कि बिना पुष्टि किए हुए दस्तावेज शेयर न करें। खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में झूठी जानकारी फैलाना खतरनाक हो सकता है। असत्य सूचना फैलाने से बचें और सही जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें। अगर कोई संदिग्ध दस्तावेज मिले तो पीआईबी फैक्ट चेक को भेजें।

यह फर्जी पत्र 22 नवंबर की तारीख वाला था और इस पर 'पर्सनल कॉन्फिडेंशियल' लिखा गया था। ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि रक्षा विभाग के अंदर कोई असहमति या चिंता है, लेकिन पीआईबी ने इसे पूरी तरह गलत बताया।

पीआईबी ने कहा कि ऐसी कोशिशें जनता को भ्रमित करने और देश की सेनाओं के खिलाफ गलत धारणा बनाने के लिए की जाती हैं। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी को आगे बढ़ाने से पहले उसकी पुष्टि करें।

पीआईबी ने पहले भी ऐसे कई मामले फर्जी होने की चेतावनी दी है। हाल ही में, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे एआई से बनाया गया था। पीआईबी ने फैक्ट चेक में उसे भी फर्जी बताया था। पीआईबी ने साफ किया कि यह वीडियो पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा फैलाया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Nov 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story