मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने की इजाजत तो फिर राम मंदिर भी बनेगा सुकांत मजूमदार

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने की इजाजत तो फिर राम मंदिर भी बनेगा  सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने के कार्यक्रम की घोषणा वाले पोस्टरों पर राजनीति गरमाने लगी है। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि लोग मस्जिद बनाने के लिए आजाद हैं। अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनती है, तो राम मंदिर भी बनाया जाएगा।

कोलकाता, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने के कार्यक्रम की घोषणा वाले पोस्टरों पर राजनीति गरमाने लगी है। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को कहा कि लोग मस्जिद बनाने के लिए आजाद हैं। अगर बाबरी मस्जिद दोबारा बनती है, तो राम मंदिर भी बनाया जाएगा।

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस और पार्टी विधायक (हुमायूं कबीर) की ओर से मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “बाबरी मस्जिद एक बार भारत में बनी थी, लेकिन अब वह नहीं है। अब वहां राम मंदिर है। अगर वे वहां बाबरी मस्जिद बनाना चाहते हैं, तो वे ऐसा करने के लिए आजाद हैं, लेकिन राम मंदिर भी बनाया जाएगा।"

केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रस्तावित ढांचे के ऐतिहासिक आधार पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “मेरा सुझाव है कि वे बाबर और बाबरी के बीच के रिश्ते को समझने के लिए पहले ‘बाबरनामा’ पढ़ें। क्या ऐसी मस्जिद बनाना सही है, मुस्लिम विद्वानों को तय करने दें।"

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अयोध्या में राम मंदिर पर 'ध्वजारोहण' फहराया गया। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की कि वह 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर बनी एक मस्जिद की नींव रखेंगे। इसी क्रम में मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' बनाने से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस घोषणा से खुद को अलग कर लिया।

वहीं, सुकांत मजूमदार ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से भाजपा और चुनाव आयोग की आलोचना किए जाने पर जवाब दिया। उन्होंने ममता बनर्जी के बयानों को 'पॉलिटिकल ड्रामा' बताकर खारिज कर दिया।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर केंद्रीय चुनाव निकाय को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story