आने वाले समय में कांग्रेस और राहुल गांधी का नेतृत्व इतिहास बनकर रह जाएगा अरुण भारती

आने वाले समय में कांग्रेस और राहुल गांधी का नेतृत्व इतिहास बनकर रह जाएगा अरुण भारती
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद कहा है कि भारत न्यूक्लियर सेक्टर को खोलने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और दावा किया कि वे देश का अपमान करने का काम कर रहे हैं।

पटना, 27 नवंबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद कहा है कि भारत न्यूक्लियर सेक्टर को खोलने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और दावा किया कि वे देश का अपमान करने का काम कर रहे हैं।

न्यूक्लियर एनर्जी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा, "न्यूक्लियर कैपेबिलिटी किसी देश की एनर्जी की जरूरतों को असरदार तरीके से पूरा करती है। अगर भारत जीवाश्म ईंधन पर अपनी निर्भरता कम करता है और न्यूक्लियर एनर्जी की तरफ बढ़ता है, तो इससे साफ एनवायरनमेंट पक्का होगा और हमारी बढ़ती एनर्जी की जरूरतें पूरी होंगी। अगर प्रधानमंत्री इस दिशा में कदम उठा रहे हैं, तो यह एक स्वागत योग्य है।"

इस दौरान, राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान का समर्थन करते हुए अरुण भारती ने कहा, "आपने देखा होगा कि जब भी राहुल गांधी को विदेश में किसी फोरम पर बोलने का मौका मिलता है, तो वे बार-बार देश का अपमान करते हैं।"

आईएएनएस से बातचीत में लोजपा (रामविलास) के सांसद ने कहा, "उन्हें (राहुल गांधी) अपनी दादी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने ऐसे कई मौकों पर साफ-साफ कहा था कि ये भारत के अंदरूनी मामले हैं और देश के अंदर ही सुलझा लिए जाएंगे। लेकिन राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश और सरकार का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।"

अरुण भारती ने कहा, "वे लगभग 95 चुनाव हार चुके हैं, फिर भी वे ईमानदारी से समीक्षा और आत्ममंथन करने के पक्ष में नहीं हैं। वे जिस तरह चुनाव हार रहे हैं, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है। अगर ये आत्ममंथन नहीं करेंगे तो आने वाले समय में कांग्रेस और राहुल गांधी का नेतृत्व इतिहास बनकर रह जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story