डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हॉटलाइन पेइचिंग' की स्क्रीनिंग इंडोनेशिया में आयोजित

डॉक्यूमेंट्री फिल्म हॉटलाइन पेइचिंग की स्क्रीनिंग इंडोनेशिया में आयोजित
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के फिल्म और टेलीविजन अनुवाद और उत्पादन केंद्र ने 26 नवंबर को इंडोनेशिया के जकार्ता में डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हॉटलाइन पेइचिंग' का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इंडोनेशिया स्थित चीनी सांस्कृतिक काउंसलर वांग सीफिंग ने वीडियो संदेश भेजा।

बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के फिल्म और टेलीविजन अनुवाद और उत्पादन केंद्र ने 26 नवंबर को इंडोनेशिया के जकार्ता में डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हॉटलाइन पेइचिंग' का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया। इंडोनेशिया स्थित चीनी सांस्कृतिक काउंसलर वांग सीफिंग ने वीडियो संदेश भेजा।

इंडोनेशिया के राष्ट्रीय रेडियो के विदेशी भाषा प्रसारण विभाग के प्रमुख नौवारा अहदीबा, जेएकेटीवी के संचालन निदेशक सोनी सोमरसोनो, राष्ट्रीय फिल्म कंपनी के महाप्रबंधक के सहायक इहसान चेयरडियन्स्याह और चीन मैत्री संघ के विशेष सलाहकार रचमत सोएकासा समेत करीब सौ मेहमानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

चीनी सांस्कृतिक काउंसलर वांग सीफिंग ने वीडियो संदेश में कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हॉटलाइन पेइचिंग' में दिखाई गई शहरी शासन की अवधारणा चीन और इंडोनेशिया के बीच सहयोग का सूत्र बनने लगी है। बुद्धिमान शहर बनाने में दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत हो रहा है। 5जी, एआई और नवीन ऊर्जा आदि क्षेत्रों में चीन की श्रेष्ठता इंडोनेशिया में शहरी परिवर्तन के लिए यथार्थवादी समाधान बन गई है।

बताया जाता है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'हॉटलाइन पेइचिंग' का स्क्रीनिंग अमेरिका, न्यूजीलैंड, रूस और इथियोपिया में किया जा चुका है। अब तक इसके बॉक्स ऑफिस की कमाई 7 करोड़ युआन से अधिक है, जो चीनी फिल्म इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Nov 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story