करनाल एसटीएफ ने हथियार तस्कर अमर सिंह को किया गिरफ्तार, आईईडी और ग्रेनेड जब्त
करनाल, 27 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई के तहत मेरठ निवासी अमर सिंह को गिरफ्तार किया है।
अमर सिंह के कब्जे से आईईडी, दो ग्रेनेड, विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हथियार पंजाब से लाए गए थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होने वाले थे।
एसटीएफ के अनुसार, अमर सिंह को अमेरिका में बैठे नौनी राणा द्वारा सारे निर्देश दिए जा रहे थे। अमर सिंह का नाम मोनू राणा के साथ भी जुड़ा रहा है। दोनों पहले अंबाला जेल में बंद रह चुके हैं।
अमर सिंह द्वारा बनाए गए आईईडी में लगभग डेढ़ किलो आरडीएक्स था, इसके साथ टाइमर और डेटोनेटर भी मौजूद थे। एसटीएफ ने बताया कि अमर सिंह ने राष्ट्रीय हाईवे के पास यह आईईडी और ग्रेनेड छुपा रखे थे। बरामद हथियार और ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है।
अमर सिंह के खिलाफ 10 अलग-अलग मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती और अपहरण जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। फिलहाल, आरोपी को छह दिन की रिमांड पर लिया गया है, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद मामला एक बड़े आतंकी और आपराधिक नेटवर्क की दिशा में जांच का हिस्सा बन गया है। नौनी राणा अमेरिका में है। उसे भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसटीएफ ने बताया कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। यदि अमर सिंह द्वारा लाए गए हथियार का प्रयोग होता, तो किसी बड़े हादसे या धमाके की संभावना थी।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 7:36 PM IST












