दिल्ली सस्ते पैकेज के नाम पर लाखों के फ्रॉड का खुलासा, पिता-पुत्री के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने पर्यटकों और ट्रैवल एजेंटों को फर्जी एयर टिकट और होटल वाउचर के नाम पर ठगने वाले पिता-पुत्री की जोड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लंबे समय से बेखौफ तरीके से चल रहे इस बड़े ट्रैवल फ्रॉड का पर्दाफाश तब हुआ जब शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी।
आरोपियों की पहचान संदीप चौधरी और उनकी बेटी मलिका चौधरी के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि वे भारी डिस्काउंट का झांसा देकर लोगों से पैसों की वसूली करते थे और बाद में ना टिकट जारी करते थे, ना होटल बुकिंग। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
13 नवंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़ित से सिंगापुर यात्रा के लिए सस्ते टिकट व होटल बुकिंग के नाम पर लगभग 8 लाख रुपये हड़प लिए गए। भुगतान लेने के बाद आरोपियों ने यात्रा रद्द करवाने के लिए दबाव बनाया और बाद में कोई रिफंड नहीं किया। लगातार आग्रह के बावजूद उन्होंने पीड़ित से संपर्क बंद कर दिया।
गुरुग्राम स्थित बिजनेसमैन और ट्रैवल एजेंसी मालिक आशीष जैन ने बताया कि वह भी पिता-पुत्री की धोखाधड़ी का शिकार बने। जैन के अनुसार, मलिका चौधरी ने व्यावसायिक अवसर का भरोसा देकर पहले विश्वास जीता और फिर बड़े पैमाने पर एयर टिकटों का ऑर्डर दिया। जैन ने अपनी क्रेडिट लाइन से बुकिंग पूरी की, लेकिन भुगतान कभी नहीं मिला। उनके मुताबिक, दोनों आरोपियों ने बाद में कॉल उठाना बंद कर दिया और ब्लॉक कर दिया। इस मामले की एफआईआर आनंद विहार थाने में दर्ज है। ठगी की राशि लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज दूसरी शिकायत में ध्रुव गोयल और उनके भाई से लगभग 12 लाख रुपये की ठगी का उल्लेख है। पीड़ित ने बताया कि स्विट्ज़रलैंड यात्रा के लिए सस्ते टिकट और होटल बुकिंग का ऑफर देकर रकम लेते ही आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया। बाद में पता चला कि कोई बुकिंग की ही नहीं गई।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि उपयुक्त धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए विशेष टीमें तैनात हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 8:25 PM IST












