घुसपैठियों का साथ देकर ममता बनर्जी कर रहीं बंगाल के लोगों से अन्याय अरुण साव
रायपुर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। देश के कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ममता बनर्जी पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों के साथ खड़ी हैं।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने घुसपैठियों के साथ खड़े होकर न केवल पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ अन्याय किया, बल्कि देश के साथ भी धोखा किया। अब एसआईआर के जरिए इस पर बात हो रही है तो उन्हें दर्द हो रहा है। अरुण साव ने कहा, "बेशक एसआईआर से देश और पश्चिम बंगाल को फायदा होगा।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी लगातार ऐसे लोगों के समर्थन में खड़ी रही हैं जो देश के नागरिक नहीं हैं और यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अब बंगाल की मुख्यमंत्री अपने इसी रवैये का नतीजा भुगत रही हैं। वह डरी और घबराई हुई हैं।
अरुण साव ने कांग्रेस पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के आंतरिक झगड़ों को पूरे पांच साल झेला है और अब कर्नाटक के लोग भी कांग्रेस नेताओं के अंदरूनी विवादों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि नागरिक उनके झगड़ों का नतीजा भुगत रहे हैं।
2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत को मिलने पर अरुण साव ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में इन खेलों का आयोजन होना देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से खिलाड़ियों के विकास और तरक्की के लिए लगातार काम किया है। अब उन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का बड़ा अवसर मिला है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Nov 2025 7:40 PM IST












