पूजा वस्त्राकर की वजह से मध्यप्रदेश की लड़कियों में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी बढ़ी कोच सोनू रॉबिंसन
शहडोल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर महिला प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी के लिए खेलती हुई नजर आएंगी। आरसीबी में उनके चयन से शहडोल के क्रिकेट प्रेमियों और आम जनता में खुशी की लहर है। शहडोल क्रिकेट एसोसिएशन के कोच सोनू रॉबिंसन ने पूजा को एक संघर्षशील क्रिकेट बताया है।
आईएएनएस से बात करते हुए सोनू रॉबिंसन ने कहा, "विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुई नीलामी में पूजा का चयन आरसीबी की टीम में किया गया है। पूजा पिछले साल से कंधे की इंजरी से परेशान थी। ऑपरेशन के बाद रिहैब के लिए वह एनसीए में थी। वह अब रिकवर कर चुकी है और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार है। पूजा एक संघर्षशील खिलाड़ी है। वह इंजरी से पहले भी वापसी कर चुकी है। इंजरी से वापसी करने की उसकी कहानी अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा की तरह है।"
उन्होंने कहा, "पूजा का बतौर क्रिकेटर उदय शहडोल के लिए गर्व का विषय है। वह बचपन से ही लगनशील रही है। हर स्तर पर उसने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है। वह 16-17 साल से ही मध्यप्रदेश की सीनियर टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलती थी। वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है। साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उसमें बड़े शॉट लगाने की क्षमता है। उसकी इस क्षमता की वजह से हमें पहले से ही लगता था कि वह भारतीय महिला टीम के लिए खेलेगी।"
शहडोल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय द्विवेदी ने कहा, "पूजा के लिए अच्छा अवसर है। पिछले साल की इंजरी के बाद से वह पूरी तरह से रिकवर कर चुकी है। उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर ही उसे आईपीएल में आरसीबी ने खरीदा है। वह आरसीबी में भी अपनी क्षमता साबित करेगी।
उन्होंने कहा, "पूजा शुरुआत से ही लड़कों के बीच खेलते हुए बड़ी हुई है। उसे देखते हुए शहडोल और मध्यप्रदेश में लड़कियों की संख्या बढ़ी है। संस्कृति गुप्ता भी यहीं से निकली है, जो महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। आने वाले समय में शहडोल की 8 से 10 लड़कियां
महिला प्रीमियर लीग, मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट टीम में और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएंगी। मध्यप्रदेश में महिला प्रीमियर लीग शुरू हो गई है, जो महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छा है।"
पूजा की बहन उषा वस्त्राकर ने कहा, "पूरा परिवार नीलामी की प्रक्रिया देखने के लिए बैठा हुआ था। जैसे ही पूजा का चयन आरसीबी में हुआ तो परिवार और मुहल्ले वाले बेहद खुश हुए। पूजा का पहले भारतीय महिला टीम और अब आरसीबी के लिए चयन शहडोल के लिए गर्व की बात है।"
26 साल की पूजा दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। भारतीय महिला टीम के लिए वह तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी हैं। वह 5 टेस्ट में 15, 33 वनडे में 27 और 72 टी20 में 58 विकेट ले चुकी हैं। महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए उन्हें आरसीबी ने 85 लाख रुपये में खरीदा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2025 9:44 PM IST












