प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं होना, लोकतंत्र पर सीधा प्रहार उदित राज

प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं होना, लोकतंत्र पर सीधा प्रहार उदित राज
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। विपक्षी नेता सरकार पर एसआईआर की चर्चा से भागने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहती, जो लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। विपक्षी नेता सरकार पर एसआईआर की चर्चा से भागने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहती, जो लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर उन्होंने कहा, "सत्तापक्ष चाहेगा तो संसद का सत्र चलेगा। पहले ऐसा समय हुआ करता था कि संसद का सत्र करीब 150 दिनों तक चलता था। आज मुश्किल से 50-60 दिनों तक चलता है, उसमें भी यह ठीक से नहीं चलता है। अब सवाल उठता है कि जिस काम के लिए संसद है, क्या वह कार्य हो पा रहा है? पूरी तरह से डिक्टेटरशिप देखने को मिल रही है। प्रमुख मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है। जो ऐसा वातावरण बन गया है, वह हमारे लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।"

कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए नेशनल हेराल्ड केस को पूरी तरह से फर्जी बताया। उन्होंने कहा, "1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार स्थापित होता है। यह अखबार भारत की आजादी को समर्थन देने के लिए स्थापित किया गया और ऐसा हुआ भी। जब अखबार चल नहीं पा रहा था, तो कांग्रेस पार्टी ने लोन दिया, जिसमें से कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्ते शामिल थे। इस एवज में कोई जमीन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रौदा को नहीं दी गई।"

उन्होंने कहा, "अगर पार्टी का अखबार चलाने के लिए ऐसा किया गया तो यहां पर कौन सा अपराध हुआ? अगर कोई जमीन ट्रांसफर हुई होती तो बात समझ में आती। यह दबाव और डराने की राजनीति की जा रही है।"

राज्यसभा में वंदे मातरम और जय हिंद जैसे शब्दों पर रोक पर उदित राज ने कहा, "अब पूरा लोकतंत्र खतरे में है। पहले के प्रावधानों का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है। वंदे मातरम् और जय हिंद पर सरकार बैकफुट पर है। इसके अलावा चंडीगढ़ के विशेष प्रावधान के मुद्दे पर भी सरकार बैकफुट पर है। यह लोकतंत्र नहीं बल्कि किसी राजा का शासन लग रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story