सपा ने फिर चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कई जिलों के बीएलओ पर लगाया काम में लापरवाही का आरोप

सपा ने फिर चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कई जिलों के बीएलओ पर लगाया काम में लापरवाही का आरोप
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मतदाता सूची से जुड़े कई गंभीर मुद्दों की तरफ ध्यान खींचा है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में बीएलओ ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे मतदाताओं को भारी परेशानी हो रही है।

लखनऊ, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मतदाता सूची से जुड़े कई गंभीर मुद्दों की तरफ ध्यान खींचा है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में बीएलओ ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे मतदाताओं को भारी परेशानी हो रही है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा गया। पार्टी का आरोप है कि मऊ विधानसभा में बीएलओ ने मतदाताओं के गणना प्रपत्र गलत तरीके से थर्ड ऑप्शन में डाल दिए हैं, जबकि ज्यादातर मतदाताओं ने 2003 में अपना नाम दर्ज होने या अपने माता-पिता का नाम सूची में होने का विवरण ठीक से भरा था। इसके बावजूद बीएलओ ने सभी फॉर्म थर्ड ऑप्शन में ही जमा कर दिए, जिससे पूरा रिकॉर्ड गड़बड़ हो गया है। सपा ने मांग की है कि इन प्रपत्रों को तुरंत एडिट कराया जाए ताकि सही जानकारी सिस्टम में दर्ज हो सके।

इसी तरह सिद्धार्थनगर जिले से भी कई शिकायतें आई हैं। इटवा विधानसभा में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं को न्यूमेरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) मिले ही नहीं, जबकि लोगों को इन्हीं प्रपत्रों से अपना विवरण अपडेट करना होता है।

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 192, 193, 431, 443, 444, 445, 446, 447, 448, 449, 450 में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है, जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में परेशानी हो रही है।

सपा ने गाजियाबाद में भी बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 293, 294, 295, 296, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303 व 287, 288, 289, 292, 446, 467 के मतदाताओं को बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण नहीं किया गया है। बीएलओ यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि ईआरओ ने फॉर्म जमा करा लिए थे और अब वापस नहीं कर रहा है। इससे हजारों मतदाताओं का विवरण अधूरा रह सकता है।

सपा का कहना है कि सीतापुर जिले की महोली विधानसभा में भी यही हालत है। बीएलओ लोगों को फार्म देने से मना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ईआरओ ने फार्म उपलब्ध ही नहीं कराए। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग गणना प्रपत्र भरने से वंचित रह जाएंगे।

बांदा जिले के बबेरू विधानसभा क्षेत्र में भी मतदेय स्थल संख्या 277, 278 सहित कई स्थलों पर प्रपत्रों का वितरण नहीं हुआ है। पार्टी का कहना है कि यह स्थिति मतदाताओं के लिए बहुत दिक्कत पैदा कर रही है और पूरे एसआईआर प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।

सपा ने मांग की है कि सभी जिलों में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण और संग्रह सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची का काम पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा हो सके। पार्टी ने कहा कि यदि समय रहते समस्याएं दूर नहीं की गईं, तो बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार से वंचित रह सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story