अंतरराष्ट्रीय: तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी 1 लाख से अधिक लोगों की बिजली समस्या दूर करेगी
बीजिंग, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। चाइना नेशनल ग्रिड कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी, तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने इस साल 1.40 लाख लोगों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
एक घोषणा में तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने पूरे वर्ष पावर ग्रिड बुनियादी ढांचे और सेवाओं को बढ़ाने के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया। कंपनी का लक्ष्य गरीबी उन्मूलन में प्राप्त प्रगति को बनाए रखते हुए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में ग्रामीण पुनरोद्धार प्रयासों में योगदान देना है। यह 1 लाख 40 हजार लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति देने का वचन देता है।
इसके अलावा तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने साल के अंत तक ग्रामीण ग्रिड के प्रदर्शन के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इसका लक्ष्य 97.5 प्रतिशत की वोल्टेज योग्यता दर और 99.52 प्रतिशत की विश्वसनीयता दर का लक्ष्य है।
कंपनी कृषि उत्पादन के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2023 में तिब्बती इलेक्ट्रिसिटी लिमिटेड कंपनी ने ग्रामीण ग्रिड निर्माण के लिए 74 परियोजनाओं में लगभग 2 अरब युआन का निवेश किया। इस निवेश ने 5 लाख लोगों के लिए विश्वसनीय बिजली आपूर्ति की सुविधा प्रदान की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 8:19 PM IST