समाज: गुजरात मदर डेयरी के बाद अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, एक मई से नई कीमतें लागू

अहमदाबाद, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। मदर डेयरी के बाद अमूल डेयरी ने बुधवार को दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगा, जो कल एक मई (गुरुवार) सुबह से प्रभावी होगी। मूल्य में बढ़ोतरी अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी।
बढ़ी कीमतों से अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे। आधा लीटर वाला दूध का पैकेट 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये का हो जाएगा और 71 रुपये का एक लीटर का पैकेट अब 73 रुपये का हो जाएगा।
नए मूल्य के अनुसार, भैंस के दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 36 रुपये से बढ़कर 37 रुपये और 1 लीटर के लिए 71 रुपये से बढ़कर 73 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 33 रुपये से बढ़कर 34 रुपये और 1 लीटर की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये हो गई है। टी स्पेशल दूध की 1 लीटर की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये हो गई है, यानी 2 रुपये की वृद्धि हुई है। शक्ति दूध के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 30 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो गई है, जिसमें 1 रुपये की वृद्धि हुई है। ताजा दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 27 रुपये से बढ़कर 28 रुपये और 1 लीटर के लिए 53 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गई है। गाय के दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 28 रुपये से बढ़कर 29 रुपये हो गई है, जिसमें 1 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं, एसएनटी दूध की कीमत 500 मिलीलीटर के लिए 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये हो गई है। नई कीमतें एक मई सुबह से प्रभावी होंगी।
मदर डेयरी ने मंगलवार को उपभोक्ताओं के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की थी। यह नई कीमतें 30 अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में प्रभावी हो गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2025 11:53 PM IST