नोएडा में स्वच्छता अभियान तेज, कचरा जलाने पर प्राधिकरण ने लगाया 1 लाख रुपए का जुर्माना

नोएडा में स्वच्छता अभियान तेज, कचरा जलाने पर प्राधिकरण ने लगाया 1 लाख रुपए का जुर्माना
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के तहत नोएडा प्राधिकरण पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सेक्टरों और औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण किए जा रहे हैं, साथ ही स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

नोएडा, 15 नवंबर (आईएएनएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के तहत नोएडा प्राधिकरण पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सेक्टरों और औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण किए जा रहे हैं, साथ ही स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) एवं परियोजना अभियंता गौरव बंसल (जन स्वास्थ्य-1) ने किया। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति की बारीकी से जांच की गई। जब टीम सेक्टर-54 के एमपी 2 रोड स्थित ए-8 के सामने पहुंची तो वहां सड़क किनारे बड़ी मात्रा में कचरा बिखरा मिला। जांच में पाया गया कि कूड़े के बैग्स पर एक पैकर्स एंड मूवर्स का नाम दर्ज था।

कचरे के स्रोत की पुष्टि के लिए प्राधिकरण टीम संबंधित कंपनी के पते—सेक्टर-60, बी-23—पर पहुंची। वहां पहुंचने पर एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी द्वारा ग्रैप के नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए कचरे को सड़क किनारे जलाया जा रहा था। इतना ही नहीं, कंपनी की ओर से कचरे को मुख्य सड़क पर फेंककर पर्यावरण और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा था।

स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्राधिकरण की सख्त नीति को ध्यान में रखते हुए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 1,00,000 (एक लाख रुपए) का जुर्माना लगाया। साथ ही कंपनी को कड़े निर्देश जारी किए गए कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम एवं ग्रैप के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन अनिवार्य है। नियमों की पुनः अनदेखी की स्थिति में कंपनी के खिलाफ और भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार शहर को स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त और सर्वेक्षण में अव्वल पायदान पर लाने के लिए निरीक्षण और दंडात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2025 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story