लोकसभा चुनाव 2024: इंडी गठबंधन का 'वन ईयर, वन पीएम' का फॉर्मूला प्रधानमंत्री मोदी

बैतूल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग 'वन ईयर, वन पीएम' के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन की नीयत पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि आज यह देश 25 सालों के लक्ष्य पर काम कर रहा है, अगले पांच साल का रोड मैप बना रहा है और सरकार में आने के बाद पहले 100 दिन के निर्णय पर काम हो रहा है तो इंडी गठबंधन वाले भी 'अपनी डफली, अपना राग' अलाप रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल क्या कर रहे हैं, यह सुनकर आपको हंसी भी आएगी और डर भी लगेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन वालों में प्रधानमंत्री के फॉर्मूले को लेकर चर्चा चल रही है। भाजपा ने तो अपना नेता बता दिया कि मोदी है। विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा जा रहा है कि यह लोग 'वन ईयर, वन पीएम' के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं। देश को 5 साल में पांच प्रधानमंत्री मिलेंगे। ऐसे में देश बचेगा क्या, आपका सपना बचेगा क्या, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2024 8:01 PM IST