लखनऊ 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लखनऊ में हाल ही में मिले एक महिला के अर्धनग्न शव मामले में मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान करने के साथ-साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 लाख रुपए में पत्नी की हत्या का सौदा किया था।
माल थाना क्षेत्र के एक खेत में कुछ दिन पहले एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन महिला की बेटी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के पति राजू गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
उत्तरी डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महिला की हत्या उसके ही पति राजू गुप्ता ने करवाई थी। पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई थी। इस हत्याकांड़ में आरोपी के साथ शिमल उसके साथियों में मोहम्मद शकील, सर्वेश, राजेश कुमार और अनीस शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, राजू अपनी पत्नी से आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था। महिला अपने पहले पति के अपहरण मामले में जेल भी जा चुकी थी, और रिहा होने के बाद उसने राजू गुप्ता से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। राजू का कहना है कि कि उसकी पत्नी उसे अपने बच्चों से मिलने नहीं देती थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने पत्नी की हत्या का सौदा 1 लाख रुपए में अपने साथियों से किया।
डीसीपी चौधरी ने आगे बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव को अर्धनग्न अवस्था में खेत में फेंक दिया, ताकि पुलिस इसे बलात्कार या अन्य अपराध का मामला समझकर जांच की दिशा बदल दे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इस आधार पर पुलिस अब चार्जशीट में संबंधित धारा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या मामले में मुख्य आरोपी पति राजू गुप्ता समेत उसके चार साथियों, मोहम्मद शकील, सर्वेश, राजेश कुमार और अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में और कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 5:45 PM IST












