बिलासपुर ट्रेन हादसा डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- जांच के आधार पर कार्रवाई होगी

बिलासपुर ट्रेन हादसा डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- जांच के आधार पर कार्रवाई होगी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को बिलासपुर रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर, 5 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को बिलासपुर रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। हम सभी इस घटना से दुखी हैं। मुख्यमंत्री लगातार बचाव-राहत कार्यों और घायलों के इलाज की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन की टीमों ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 12 लोगों की मौत की सूचना है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रेलवे की ओर से पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशि की घोषणा की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य सरकार ने बिलासपुर के समीप हुई ट्रेन दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है तथा हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story