छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में उपराष्ट्रपति ने लखपति दीदियों को किया सम्मानित, महिलाओं ने बताया गौरव का पल

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में उपराष्ट्रपति ने लखपति दीदियों को किया सम्मानित, महिलाओं ने बताया गौरव का पल
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्‍तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित “लखपति दीदी” कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं के आत्मनिर्भरता प्रयासों की सराहना की।

राजनांदगांव, 5 नवंबर (आईएएनएस)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्‍तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित “लखपति दीदी” कार्यक्रम में भाग लेकर महिलाओं के आत्मनिर्भरता प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने जिले की 11 लखपति दीदियों को सम्मानित किया, जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर अपने परिश्रम और लगन से आर्थिक सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद लखपति दीदियों ने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन की सबसे गौरवपूर्ण घड़ी है।

पद्मश्री फुल बासन ने आईएएनएस से कहा, "यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि जिले की हर उस बहन का है जो समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य कर रही है। मैं मंच पर गई, लेकिन यह गौरव पूरे जिले की महिलाओं का है।” उन्होंने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का सतत सहयोग मिलता रहा तो गांव की महिलाएं और भी सशक्त बनेंगी।

जिला पंचायत सीईओ सुरुचि ने कहा कि लखपति दीदियों पर केंद्रित यह महिला सम्मेलन महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “आज 11 लखपति दीदियों को उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला। यह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज और अर्थव्यवस्था में भी बराबरी का योगदान दे सकती हैं।

लखपति दीदी दिव्या निषाद ने बताया, “उपराष्ट्रपति ने हमें मोमेंटो दिया। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। लखपति दीदी बनने के बाद हमें कम ब्याज पर लोन आसानी से मिल जाता है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना अब साकार होता दिख रहा है। इसके लिए पीएम मोदी को बहुत धन्‍यवाद देना चाहती हूं।

महाकमलेश्वरी समूह से जुड़ी लखपति दीदी रुक्मणी साहू ने कहा कि समूह से जुड़ने के बाद उन्हें कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कम ब्याज पर लोन मिलने से व्यवसाय को बढ़ावा मिला है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं।

वहीं, संजना निर्मलकर ने बताया कि वे मां भवानी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और समूह से मिले सहयोग से उन्होंने जनरल स्टोर और मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया है। उन्होंने कहा कि समूह के सहयोग से आजीविका का विस्तार हुआ है और परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story